भाई विरेन्द्र ने कहा-‘लालू के समाजवाद का फायदा न उठाएं तेजप्रताप, अपमान नहीं सहूंगा’
सिटी पोस्ट लाइवः राजद के अदंरखाने सबकुछ ठीक नहीं चल रहा यह खबरें लगातार आती रही हैं और घटनाएं उन खबरों को अक्सर पुख्ता करती रही है। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की राजद के कुछ नेताओं से रिश्ते बेहद तल्ख हैं यह बात जगजाहिर है क्योंकि खुद तेजप्रताप यादव खुलकर इसका इजहार करते रहे हैं। कल जब मीसा भारती के नामांकन के बाद आयोजित सभा को तेजप्रताप यादव संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने भाई विरेन्द्र पर एक बार फिर चुटकी ली। उन पर तंज कसा और जाहिर तौर पर मनेर से राजद के विधायक भाई विरेन्द्र को यह अच्छा नहीं लगा। तेजप्रताप यादव ने कहा था कि उन्हें मनेर आने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं पड़ती। साथ तेजप्रताप यादव ने भाई विरेन्द्र की टोपी पर भी उनका मजाक उड़ाया था और कहा था कि भाई विरेन्द्र पहाड़ी टोपी पहनते हैं।
तेजप्रताप के इस व्यवहार से नाराज भाई विरेन्द्र ने अब एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्हें संस्कार सीखने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि तेजप्रताप अपने आप में संस्कार लाएं और सही आदत सीखें. उन्होंने अगर यादव किसी को सम्मान देते हैं तो सम्मान पाने का हक भी रखते हैं. मनेर की जनता अपमानित होकर राजनीति नहीं करती और भाई वीरेंद्र स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करता.
भाई वीरेंद्र ने कहा कि मैं लालू यादव में यादवों का खून है और मैं उनके लिए ईमानदार हूं, लेकिन लालू यादव के समाजवाद का नाजायज फायदा कोई ना उठाए. उन्होंने कहा कि यादव सम्मान देते हैं तो सम्मान पाने का हक भी रखते हैं. मनेर की जनता अपमानित होकर राजनीति नहीं करती. भाई वीरेंद्र स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करता.