सीपीआई को राजद की नसीहत, फासीवादी ताकतो से लड़ना है तो कन्हैया की उम्मीदवारी वापस लें’
सिटी पोस्ट लाइवः सीपीआई और कन्हैया को लेकर राजद का बड़ा बयान सामने आ गया है। दरअसल आज राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सीपीआई को नसीहत दी है कि अगर फासीवादी ताकतों से लड़ना है तो कन्हैया की उम्मीदवारी वापस ले और राजद उम्मीदवार तनवीर हसन का समर्थन करे। शिवानंद तिवारी ने कहा कि अगर सीपीआई सचमुच फासीवादी ताकतों को परास्त करना चाहते हैं, तो उन्हें बेगूसराय से अपने उम्मीदवार को रिटायर करा देना चाहिए. सीपीआई से अनुरोध है कि अपना उम्मीदवार वापस लेकर महागठबंधन के उम्मीदवार तनवीर हसन का समर्थन करे.
उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार को मीडिया ने देश भर में जलवा बना दिया है. लेकिन कन्हैया के पैर के नीचे बेगूसराय की जमीन नहीं है. महागठबंधन के हमारे उम्मीदवार तनवीर हसन विगत लोकसभा चुनाव में भी राजद की ओर से बेगूसराय से चुनाव लड़े थे. तनवीर हसन को तीन लाख साठ हजार वोट मिला था. सीपीआई भी नीतीश कुमार की पार्टी से गठबंधन बनाकर लड़ी थी. उनको दो लाख से भी कम वोट मिला था.राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि आज सीपीआई कन्हैया को उम्मीदवार बनाकर अकेले लड़ रही है. बेगूसराय लोकसभा में सात विधानसभा क्षेत्र है. इनमें पाँच विधानसभा क्षेत्र मे महागठबंधन के विधायक हैं.
सीपीआई भी पिछला विधानसभा लड़ चुकी है. कैसा हाल था यह उनको स्मरण होगा. ऐसे में सीपीआई का अपना उम्मीदवार वहाँ लड़ाना भाजपा को ही मदद पहुँचाने जैसा है. इसलिए सीपीआई से अनुरोध है कि अपना उम्मीदवार वापस लेकर महागठबंधन के उम्मीदवार तनवीर हसन का समर्थन करे.