सिटी पोस्ट लाइव, रोहतास : डेहरी के पाली रोड स्थित अग्रसेन भवन में राणीसती मंदिर में मंगलपाठ का आयोजन किया गया. डेहरी डालमियानगर के मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन कुमार झूनझूनवाला और उनकी धर्म पत्नी मीना ने बुधवार को राणी सती दादी का मंगलपाठ किया। मंगलपाठ की शुरूआत दादी की ज्योति जलाकर पूजा पाठ से की गई। मंगलपाठ मे जोत जागरण पर कृष्णा कारीवाल व नीता कारीवाल के द्वारा आरती की गई।समाज के पवन मेहरीवाल व बिन्दु मेहरीवाल ने बताया कि हमारे समाज के द्वारा राणी सती दादी का मंगलपाठ का आयोजन कई वर्षों से चला आ रहा है. झूनझूनवाला ने बताया कि हर माह के नवमी के दिन मंगलपाठ का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन में कलकत्ता के कुलदीप जागरण ग्रूप के द्वारा मंगलपाठ और झाँकी के प्रस्तुत कर, राणीसती दादी की विवाह से लेकर सती होने तक की कहानी बताई जाती है. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि मंगलपाठ का आयोजन करने से मन को शांति मिलती है. इस मंगलपाठ मे मारवाड़ी समाज के सैकड़ों महिलाएं भाग लेती हैं.इस आयोजन में मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष द्वारा सभी महिलाओं को चुनरी, साड़ी व प्रसाद वितरण किया गया तथा भंडारा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पुष्पा टेबरीवाल, सुनीता मेहरीवाल, इन्दू मेहरीवाल, शशि सरावगी, अनूप अग्रवाल, ओम केजरीवाल, दिलिप सरावगी, डॉ एस एन बजाज, सीता राम अग्रवाल, अशोक शर्मा, संत शर्मा, शशि डालमिया, नीलम चमडिया, बंन्टी चमडिया, मंजू चमडिया सहित मारवाड़ी समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट