झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का बयान-‘पीएम मोदी और सीएम रघुवर दास हमारे स्टार प्रचारक हैं’
सिटी पोस्ट लाइवः रांची में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अजय कुमार ने कहा कि हमारे लिए स्टार प्रचारक देश में मोदी और झारखंड में रघुवर दास हैं,उन्होंने कहा कि, वे जहां प्रचार करेंगे वहां कांग्रेस की वोट प्रतिशत बढ़ेगी सीटें बढ़ेगी। नरेंद्र मोदी के रोड शो पर तंज कसते हुए डॉ अजय कुमार ने हॉरर फिल्म के डायरेक्टर रामसे ब्रदरस की तुलना नरेंद्र मोदी और अमित शाह से की, जिस तरह हॉरर फिल्मों में रामसे ब्रदर्स डराने का काम करते हैं, उसी तरह नरेंद्र मोदी और अमित शाह डराने का काम करते हैं.
चैकीदार चोर है के सवाल पर डॉ अजय कुमार सफाई देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने इस पर माफी मांगी है लेकिन कोर्ट में एफिडेविट के तौर पर राफेल में हुए, घोटाले के विषय में बताया है। वहीं रघुवर दास के झारखंड में सरना धर्म कोड लागू करने के सवाल पर, डॉ अजय कुमार ने रघुवर दास पर तीखी आलोचना करते हुए कहा कि, 4 साल सत्ता में रहने के बाद सरना धर्म कोड क्यों नहीं लागू किया गया। चुनाव के समय इन्हें सरना धर्म कोड याद आ रही है।