झारखंड: अंतिम चरण के चुनाव के लिए अब तक 28 नामांकन पत्र बिके, दो नामांकन हुए दाखिल

City Post Live

झारखंड: अंतिम चरण के चुनाव के लिए अब तक 28 नामांकन पत्र बिके, दो नामांकन हुए दाखिल

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में झारखंड की राजमहल (सु.), दुमका (सु.) और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को कुल 11 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जबकि किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इस तरह इन तीन सीटों के लिए अब तक 28 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है, जबकि मात्र दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। मंगलवार को राजमहल और दुमका के लिए एक-एक तथा गोड्डा के लिए पांच नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। उल्लेखनीय है कि इन तीन सीटों के लिए 29 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दो मई है जबकि मतदान 19 मई को होगा।

Share This Article