RLSP के बागी गुट को चुनाव आयोग ने दिया ”राष्ट्रवादी लोक समता पार्टी” का नाम
सिटी पोस्ट लाइव –उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा को लेकर विवाद अब थमता नजर आ रहा है. रालोसपा के विद्रोही गुट को अब चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिया है. रालोसपा के बागी गुट को चुनाव आयोग ने मंगलवार को एक नई पार्टी का नाम दे दिया हैं. नई पार्टी का नाम ”राष्ट्रवादी लोक समता पार्टी” है.
इस पार्टी को चुनाव चिन्ह ”गन्ना किसान’‘ मिला है.बता दें कि 19 अप्रैल को आयोग ने निर्देश दिया था कि अगर उपेंद्र कुशवाहा के गुट को लोकसभा चुनाव में 2 सीटों से कम सीटें पर जीत होती है तो उनका सिंबल जब्त किया जा सकता हैं.पार्टी के सिंबल को लेकर सभी बागी सांसद और विधायकों ने इसको लेकर आयोग में शिकायत की थी .आपको यह भी बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा की RLSP में अब माधव आनंद ही उनके पुराने साथी रह गए हैं.लेकिन आयोग के अनुसार मान्यता प्राप्त दल के रूप में पंजीकृत आरएलएसपी अपने पूर्व आवंटित चुनाव चिन्ह ‘सीलिंग फैन’ पर ही चुनाव लड़ सकेगी. साथ ही आयोग ने उपेन्द्र कुशवाहा को पार्टी के अध्यक्ष के रूप में भी मान्यता दी है.
वहीं आपको बता दें कि रालोसपा के बागी विधायक ललन पासवान ने सिंबल को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी और अपने गुट को सही बताया था .शिकायत सुनने के बाद चुनाव आयोग का यह निर्देश आया है. वर्तमान में इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को छोड़कर, 2 सांसद, 2 विधायक और एक एमएलए पार्टी से अलग हो चुके हैं और सिंबल की लड़ाई चल रही थी. लेकिन अब आयोग ने बागी गुट को नया पार्टी का नाम ही दे दिया है.चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद ललन पासवान ने कहा कि पार्टी 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी और उपेन्द्र कुशवाहा का कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा. अब यह तो आनेवाला समय ही बताएगा कि इसका असर रालोसपा पर क्या पड़ता है.
जे.पी चन्द्रा की रिपोर्ट