सुपौल में चलती वैन में लगी आग, पिकअप और बाइक जलकर राख, NH-57 पर हादसा, अफरातफरी का रहा माहौल, नहीं पहुंची दमकल गाड़ी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सुपौल में एनएच-57 पर कोसी महासेतु पर एक चलती पिकअप वैन और एक बाइक में गुरुवार को अचानक आग लग गई और धू-धू कर दोनों गाड़ी जल गई, लेकिन दमकल की गाड़ी काफी देर तक वहां नहीं पहुंची। बहरहाल एनएच-57 पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा।
हालांकि वहां काफी देर बाद पहुंची एनएचएआइ की दमकल गाड़ियों द्वारा आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ। ग्रामीणों और दमकल की गाड़ियों द्वारा काफी देर तक प्रयास करने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तबतक गाड़ी राख हो चुकी थी. बता दें कि चलती गाडी में आग लगने की घटना के बाद एनएच-57(फोरलेन) पर एक साइड से कुछ देर तक आवागमन भी बाधित रहा। लेकिन पुलिस अधिकारी के पहुंचने के बाद आवागमन चालू करवा दिया गया।वहीं, घटना की सूचना पर किशनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। थानाध्यक्ष चंदन ने बताया कि मधुबनी जिले के महादेवमठ से पिकअप वैन आ रही थी। गाडी पर एक गाय और बाइक लादा हुआ था। गाड़ी का इंजन हिट होने के कारण अचानक आग लगने की आशंका है। बावजूद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
सुपौल से बिष्णु गुप्ता की रिपोर्ट