City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : RJD नेता शिवानंद तिवारी का कन्हैया और गिरिराज पर बड़ा बयान

वोट कटवा है कन्हैया कुमार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बेगूसराय : RJD नेता शिवानंद तिवारी का कन्हैया और गिरिराज पर बड़ा बयान

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार तथा पूरे लेफ्ट पर अपनी जमकर भड़ास निकाली. शिवानंद तिवारी ने कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में लेफ्ट अपने अंतिम पड़ाव से गुजर रही है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि सीपीआई का गढ़ माने जाने वाले बंगाल तथा केरल की स्थिति सबों के सामने है. आज वहां वामपंथी अपनी अंतिम सांसे गिन रही है, वहीं कन्हैया के बारे में कहा कि उनके द्वारा जो अल्पसंख्यक वोटरों के बीच सेंधमाड़ी की जा रही है, इससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है.

अभी लोग विभिन्न दलों में विभक्त जरूर नजर आ रहे हैं लेकिन जब चुनाव की तिथि आएगी तो 2 दिन पहले सभी अपने-अपने कुनबे में चले जाएंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शिवानंद तिवारी ने गिरिराज सिंह को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि टीकी बढ़ा लेने से और हाथ में धागा बांधने से कोई चुनाव नहीं जीतता. गिरिराज सिंह सबों को पाकिस्तान भेजने का वीजा प्रदान करते थे, लेकिन गिरिराज सिंह की नजर में बेगूसराय ही उनके लिए पाकिस्तान था और नवादा हिंदुस्तान. एनडीए ने किसी तरह समझा बुझाकर गिरिराज सिंह को बेगूसराय भेजा है और बेगूसराय की जनता इस बात को समझ रही है.

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भले ही नेशनल मीडिया कुछ भी चला रही हो लेकिन सर जमी पर आने पर यही पता चलता है कि बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में सीधा मुकाबला भाजपा और राजद के बीच है. साथ ही कन्हैया को शिवानंद तिवारी ने वोट कटवा करार दिया है. शिवानंद तिवारी ने स्पष्ट कहा कि आज बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के अंदर 7 विधानसभा क्षेत्र में पांच में महागठबंधन का कब्जा है और दो पर जदयू के विधायक हैं. लेकिन इन सबों को दरकिनार कर आज सीपीआई बेगूसराय में अपने जीत का दावा कर रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.