साथी जवान को बचाने में राजस्थान में शहीद हुआ पलामू का लेफ्टीनेंट

City Post Live

साथी जवान को बचाने में राजस्थान में शहीद हुआ पलामू का लेफ्टीनेंट

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: राजस्थान में पानी मे ट्रेनिंग कर रहे तीन जवानों को डीग्गी में डूबने से बचाने की कोशिश में अपने साथियों को तो बचा लिए पर खुद ना बच सके शहीद लेफ़्टिनेंट अनुराग शुक्ला। शहीद लेफ़्टिनेंट अनुराग शुक्ला सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा निवासी जीतू शुक्ला के एकलौता पुत्र थे। लेफ़्टिनेंट अनुराग शुक्ला की मौत की खबर से सिंगरा गांववासी शोकाकुल हैं।

Share This Article