140 लीटर अवैध शराब व 1900 किलोग्राम जावा महुआ जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: जिले के विभिन्न इलाके से गुरुवार रात 140 लीटर अवैध शराब व 1900 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया है। इस कारोबार में शामिल दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जानकारी अनुसार उत्पाद विभाग द्वारा उत्पाद बल, सशस्त्र गृहरक्षकों एवं सदर थाना के सहयोग से सदर थाना अंतर्गत पोखराहा, भूषि, लिलुआ करम के नेतृत्व में छापामारी की गयी।