शत्रुध्न सिन्हा पर बीजेपी का ‘मंगल’ अटैक, ‘आप भाजपा को धोखा देते रहे, अब कांग्रेस को भी नहीं छोड़ा’

City Post Live - Desk

शत्रुध्न सिन्हा पर बीजेपी का ‘मंगल’ अटैक, ‘आप भाजपा को धोखा देते रहे, अब कांग्रेस को भी नहीं छोड़ा’

सिटी पोस्ट लाइवः कांग्रेस नेता शत्रुध्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के लिए प्रचार कर अपने-पराये सबके निशाने पर आ गये हैं। यूपी के लखनऊ से सपा उम्मीदवार पत्नी पूनम सिन्हा के लिए जब शत्रुध्न सिन्हा ने प्रचार किया तो कांग्रेस नेता और लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उन्हें पार्टी धर्म निभाने की सलाह दी। दूसरी तरफ अब बीजेपी ने भी उनपर निशाना साधा है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने ट्वीट के जरिए उन्हें स्वार्थी चरित्र का व्यक्ति बताया है। पांडेय ने अपने ट्वीट में लिखा-‘शत्रुध्न जी भाजपा को तो आप धोखा देते हीं रहे, कांग्रेस को भी आपने न हीं बख्शा, आपका स्वार्थी चरित्र 15 दिनों में हीं दिख गया, पत्नी के लिए कांग्रेस के विरोध में उतर गये आप!’ दरअसल लखनऊ से आज पूनम सिन्हा ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनके पति शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद रहे।

नामांकन के बाद पूनम सिन्हा ने रोड शो भी किया, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पत्नी के पक्ष में प्रचार भी किया। शत्रुघ्न सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी के पक्ष में प्रचार किया जाना लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम को नागवार गुजरा है और उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी धर्म निभाने की नसीहत दी है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले चर्चा थी कि कांग्रेस उत्तर-प्रदेश में सपा-बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी, लेकिन सपा-बसपा गठबंधन ने कांग्रेस को तरजीह नहीं दी। जिसके बाद कांग्रेस यूपी में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी के पक्ष में प्रचार किया जाना लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम को नागवार गुजरा है और उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी धर्म निभाने की नसीहत दी है।

Share This Article