कटिहार में इन बूथों पर खराब हुआ ईवीएम, गुस्सें में मतदान केन्द्र से वापस लौटे मतदाता
सिटी पोस्ट लाइवः कटिहार के कई बूथों से ईवीएम के खराब होने की खबर सामने आ रही है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक कटिहार के बूथ संख्या 214 और 168 पर ईवीएम में खराबी आयी जिससे वोट डालने आये मतदाता गुस्से में मतदान केन्द्र से घर वापस लौट गये। पूर्णिया और बांका में भी ईवीएम में खराबी की खबर आ रही है। पूर्णिया में बूथ पर इवीएम खराब होने से लोगों में बहुत गुस्सा है. लोग गुस्से में वापस लौट रहे हैं. वहीँ बात करें कटिहार की तो यहां फुलवरिया में बूथ संख्या 214 और रसनगंज में बूथ संख्या 168 पर इवीएम खराब होने की खबर है.
बात करें बांका की तो यहां अमरपुर के बूथ संख्या 149 पर वोट बहिष्कार किया जा रहा है. दरअसल रोड खराब होने के कारण लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है. वहीँ पूर्णिया के अमौर ब्लॉक के ज्ञानडोभ में वोट बहिष्कार किया जा रहा है. वार्ड 12, 13 में मूलभूत सुविधा न होने पर वोट बहिष्कार किया जा रहा है.बिहार में आज लोक सभा चुनाव का दूसरा चरण है.
बिहार में कुल पांच लोक सभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. लोग पोलिंग बूथों पर कतार में खड़े हैं. वोट डाले जा रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से ही शुरू हो चुकी है. सभी पोलिंग बूथों पर निगरानी की विशेष व्यवस्था की गई है. बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोक सभा सीटों पर मतदान जारी है. वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.