आजादी के बाद पहली बार लोहरदगा आयेंगे कोई प्रधानमंत्री और वो हैं नरेंद्र मोदी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुदर्शन भगत का सुदर्शन चक्र चलेगा, जो असुरी शक्तियों का समूल नाश कर क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाएगा। बुधवार कोे मुख्यमंत्री दास लोहरदगा प्रवास के दौरान पत्रकारों कोे बताया कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री लोहरदगा आ रहा है। लोहरदगा की जनता प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी 23 अप्रैल को लोहरदगा में एक जनसभा करेंगे। दास ने कहा कि उन्हें इंतजार है उस दिन का जब एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। क्योंकि देश की जनता सुरक्षा और विकास चाहती है। मुख्यमंत्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड के अति उग्रवाद प्रभावित लातेहार का सरयू, सारंडा और लोहरदगा का पेशरार बदल चुका है। जहां साढ़े 4 साल पहले तक इन जगहों पर बिजली और सड़कें नहीं थीं, उग्रवाद चरम पर था लेकिन वहां अब बिजली है, सड़क है, और उग्रवाद नहीं है। यह प्रधानमंत्री के प्रयास का प्रतिफल है कि विगत साढ़े 4 साल में झारखंड के 30 लाख घरों को बिजली से रोशन किया गया। उन्होंने बताया कि मोदी इस बात से अनभिज्ञ नहीं थे कि राज्य के 68 लाख घरों में से मात्र 38 लाख घरों तक बिजली पहुंची है। इसलिए सरकार गठन के बाद से ही प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश पर राज्य सरकार ने शेष बचे 30 लाख घरों को रोशन करने का काम पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश के विकास के लिए कठोर निर्णय लिए गए। यह बात देश की जनता जानती है। उन्हें पता है कि गांव, गरीब, किसान के लिए कार्य हुए हैं, चाहे वो प्रधानमंत्री आवास योजना हो, आयुष्मान भारत योजना हो, देश की महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, मां-बहनों के लिए शौचालय का निर्माण हो। इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के लिए प्रयास हुए हैं।