लालू पर सुशील मोदी का बड़ा खुलासा, ‘सीबीआई से बचने के लिए जेटली के पास दूत भेजते थे लालू’
सिटी पोस्ट लाइवः चुनावी मौसम में नेताओं के बीच बात और मुलाकात की खबरें आम होती है लेकिन कई बार कई राजनीतिक मुलाकातों या वैसी खबरों से राजनीति में भूचाल आ जाता है बिहार की राजनीति में भी राजनीतिक मुलाकातों के खुलासों की खबरों से भूचाल है। पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपनी किताब में यह खुलासा किया नीतीश कुमार महागठबंधन में दुबारा एंट्री चाहते थे इसलिए प्रशांत किशोर को दूत बनाकर भेजते थे।
इस खुलासे के बाद बिहार की राजनीति में जो भूचाल आया उससे सब वाकिफ हैं अब बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने लालू को लेकर एक खुलासा कर दिया है।पटना में सुशील मोदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंक किया. पीसी में उन्होंने मीडिया को बताया कि लालू यादव के खिलाफ जब सीबीआई सुप्रीम कोर्ट गई तो बचने के लिए उन्होंने अरुण जेटली से मुलाकात की. कई बार मिले.
सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव ने पहले अपने दूत को अरुण जेटली के पास भेजा. लालू के उस संदेशे में कहा गया कि आप सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट में अपील करने से रोकें. और अगर अपील हो भी गई तो आप लालू यादव का विरोध न करने दें. जेटली से कहा गया कि अगर आप मदद कीजिए. हम सीएम नीतीश कुमार को धूल चटा देंगे. ये संदेश प्रेम गुप्ता के जरिए अरुण जेटली के पास भेजा गया था. ये नाम सुशील मोदी की ओर से लिया गया.