वन विभाग ने अवैध खनन करते ट्रैक्टर सहित ड्रील मशीन की जब्त

City Post Live

वन विभाग ने अवैध खनन करते ट्रैक्टर सहित ड्रील मशीन की जब्त

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: शिकारीपाड़ा पत्थर खदान के इलाके में वन भूमि में अवैध उत्खनन करने का मामला सामने आया है। शिकारीपाड़ा अंचल के माजलाडीह गांव में पत्थर का उत्खनन की शिकायत पर हिजला पश्चिमी रेंजर विजय कुमार सिंह ने पूरी टीम के साथ कार्रवाई कर मौके से एक ट्रैक्टर सहित डील मशीन जब्त किया। रेंजर विजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को फिर उस जमीन का मापन होगा, जिसकी शिकायत प्राप्त हुई है। अगर गड़बड़ी मिली तो अवैध खनन माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। जब्त ट्रैक्टर और डील मशीन को वन कार्यालय शिकारीपाड़ा परिसर में रखा गया है।

Share This Article