अली असरफ फातमी का राजद के सभी पदों से इस्तीफा, मधुबनी से निर्दलीय उतरेंगे मैदान में

City Post Live - Desk

अली असरफ फातमी का राजद के सभी पदों से इस्तीफा, मधुबनी से निर्दलीय उतरेंगे मैदान में

सिटी पोस्ट लाइवः राजद के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी ने आज पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। फातमी मधुबनी से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन यह सीट वीआईपी पार्टी के खाते में चली गयी। पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर फातमी नाराज हैं और बागी भी हो गये हैं। फातमी ने कहा कि मैंने ये फैसला तेजस्वी यादव के उस बयान को देखने के बाद लिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन्हें टिकट नहीं मिला है वो स्वत्रंत हैं और वो निर्दलीय लड़ने के लिये भी स्वतंत्र हैं

.फातमी ने कहा कि मैंने तेजस्वी के इस बयान को सुनने के बाद निर्णय लिया है. फातमी ने इसके साथ यह भी कहा कि मैं 18 तारीख तक पार्टी के निर्णय का इंतजार करूंगा. अगर 18 अप्रैल तक राजद ने मेरे हक में फैसला नहीं लिया तो मैं राजद की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने कहा कि मधुबनी में 18 अप्रैल को लास्ट डेट है नॉमिनेशन का और अगर उस दिन फैसला नहीं हुआ तो मैं किसी पार्टी से या फिर निर्दलीय ही चुनाव लड़ूंगा.

फातमी ने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि पार्टी से अलग हो जाउं. उम्मीद है कि पार्टी मुझे निराश नहीं करेगी. मैंने इस इलाके में राजद को मजबूत किया है. मेरे लिए ये दुख का दिन होगा जब मैं इससे अलग होउंगा. फातमी ने कहा कि मैं पार्टी की संसदीय समिति, राष्ट्रीय परिषद से इस्तीफा देता हूं. इसके साथ ही फातमी ने ये भी साफ किया कि वो उस स्थिति में मधुबनी लोकसभा सीट से अपना नामांकन करेंगे यदि कांग्रेस शकील अहमद को अपना सिंबल नहीं देती है.

Share This Article