महागठबंधन के बागियों पर बोले ‘मांझी’, कहीं कोई दिक्कत नहीं है बागियों से है फ्रेंडली फाइट

City Post Live - Desk

महागठबंधन के बागियों पर बोले ‘मांझी’, कहीं कोई दिक्कत नहीं है बागियों से है फ्रेंडली फाइट

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने महागठबंधन के बागियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग भी बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं उनसे दोस्ताना मुकाबला है इससे महागठबंधन को कोई नुकसान नहीं होने वाला। मांझी ने आगे कहा कि मधेपुरा में भी तो दूसरे लोग लड़ रहे हैं. लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. सुपौल में रंजीता रंजन की बात है. वहां हम उनके लिए प्रचार भी करेंगें. और वह वहां से जितेंगी भी.

उसी प्रकार से अन्य जगहों में भी है. और दोस्ताना झगड़ा होना कोई बड़ी बात नहीं है. हर पार्टियों में लगभग ऐसा होता है. वहीँ बात हमारे यहां भी हो रही है. तो उससे हमलोग बहुत चिंतित नहीं हैं. जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि हमारे महागठबंधन की जीत हर जगह है.जैसे फर्स्ट फेज का चुनाव हमलोग जीते हैं वैसे ही सेकंड शिफ्ट में भी हमलोग ही जितेंगे. सेकंड शिफ्ट में 5 सीटों का है. यहां भी हमलोग की स्थिति बहुत अच्छी है. और मेरे समझ से जैसे फर्स्ट फेज का रिजल्ट अच्छा रहा वैसे ही सेकंड फेज में भी होगा.

आपको बता दें कि मधुबनी सीट से शकील अहमद चुनाव लड़ने जा रहे हैं जिन्होंने कांग्रेस से बगावत कर दी है और वे निर्दलीय मैदान में होंगे। मधुबनी से हीं राजद के दिग्गज नेता अली अशरफ फातमी भी निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं उन्होंने आज राजद के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

Share This Article