30 के हुए तेजप्रताप, बर्थडे ब्वाॅय ने राबड़ी, तेजस्वी, मीसा को भी बुलाया

City Post Live - Desk

30 के हुए तेजप्रताप, बर्थडे ब्वाॅय ने राबड़ी, तेजस्वी, मीसा को भी बुलाया

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव 30 साल के हो गये हैं। तेजप्रताप आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्के जन्मदिन के लिए उनके सरकारी आवास को दुल्हन की तरह सजाया गया है। तेजप्रताप अपना जन्मदिन पटना के सरकारी आवास स्ट्रैंड रोड में मनाएंगे. इसके लिए उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी, भाई तेजस्वी यादव, बहन मीसा भारती समेत परिवार के अन्य लोगों को भी बुलाया है. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी तेजप्रताप यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. तिवारी ने उनके सदैव खुशहाल रहने की कामना की है.

तिवारी ने बधाई देते हुए उनसे लालू यादव और राबड़ी देवी के बताए रास्ते पर चलने की अपील की.पिछले साल जन्मदिन के मौके पर लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप ने पटना के यारपुर की दलित बस्ती में गरीब और दलित बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था. तेजप्रताप ने दलित बच्चों के साथ केक काटा और अपना जन्मदिन सेलेब्रेट किया था.

Share This Article