गैस सिलेंडर में लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे,ईलाज में लापरवाही .

City Post Live
गैस सिलेंडर बिस्फोट

सिटीपोस्टलाईव: चिकसौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निरंजन शर्मा के घर के गैस सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों के  गंभीररूप से झुलस जाने का मामला सामने आया है.बुधवार सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई जिसमे घर और दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया की है.आग की लपटें इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। घर से सटे एक किराना दुकान में भी आग फैल गई. आग लगते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई.

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन गली संकीर्ण होने के कारण घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी. फायर कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.आग में झुलसे सभी लोगों को इलाज के लिए हिलसा के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में बदइंतजामी इस कदर थी कि वहां एक भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. काफी देर तक मरीज कराहते रहे. कुछ देर बाद के एक कंपाउंडर आया लेकिन पुर्जा कटवाने की बात कहकर वापस चला गया. जब वहां मौजूद लोगों ने हंगामा कर शुरु किया तब नर्स, कंपाउंडर और गार्ड मरहम लेकर पहुंचे. सभी की मरहम पट्टी करने के बाद उन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

Share This Article