‘जमुई हार रहे हैं चिराग पासवान, बीमार बताकर हाजीपुर से पारस को साइड करने की कोशिश’
सिटी पोस्ट लाइवः राजद ने एक बार फिर यह भविष्यवाणी की है कि चिराग पासवान जमुई सीट से चुनाव हार रहे हैं। राजद ने दावा किया है कि हाजीपुर से लोजपा उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस पर बीमारी का ढोंग कर किनारे हटने का दबाव बनाया जा रहा है ताकि चिराग पासवान हाजीपुर से भी चुनाव लड़ सकें। राजद ने अपने ट्वीट में लिखा-‘चिराग पासवान जमुई से हार रहे हैं! सो पशुपति पारस पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो कुछ दिन तबियत बिगड़ने का ढोंग करें ताकि उनके बदले चिराग के हाजीपुर से लड़ने का बहाना तैयार हो! पर चिराग नहीं जानते राजद प्रत्याश्ी शिवचंद्र राम वहां निश्चित जीत पर अंगद का पांव जमा चुके हैं।’
चिराग पासवान जमुई हार रहे हैं!
सो पशुपति पारस पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो कुछ दिन तबियत बिगड़ने का ढोंग करें ताकि उनके बदले चिराग के हाजीपुर से लड़ने का बहाना तैयार हो!
पर चिराग नहीं जानते कि@RJDforIndia प्रत्याशी @ShivChandraRammवहाँ निश्चित जीत पर अंगद का पाँव जमा चुके हैं!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 12, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने यह भविष्यवाणी की थी कि चिराग पासवान जमुई से हार रहे हैं इसलिए हाजीपुर से भी चुनाव लड़ सकते हैं। दूसरी तरफ चिराग पासवान ने इन बातों को अफवाह बताया है और कहा कि हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस हीं चुनाव लड़ेंगे और वे 15 अप्रैल को नामांकन भी करेंगे।