‘हम’ का दावाः ‘भारी बहुमत से गया जीत रहे हैं ‘मांझी’, हसीन सपने न देंखे सुशील मोदी’
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान के आकलन के बाद हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने चारों सीटों पर महागठबंधन के जीत का दावा किया है।पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी मुगालते में मत रहें चारों सींटों पर नरेन्द्र मोदी-नीतीश की जोड़ी को जनता ने नकार दिया है। दानिश ने कहा कि हम बूथ के आकलन के बाद ही कोई बयान जारी करतें हैं बिना जानकारी हवा हवाई बयान नहीं देतें। देर रात हर बूथ के आकलन के बाद अब तय हो गया है कि गया से जीतन राम माँझी भारी बहुमत से जीत रहें हैं।
कल शाम चुनाव आयोग मे गया शहर विधानसभा के पोलिंग का जो प्रतिशत जारी किया गया था वह 62ः था जिसके आधार पर सुशील मोदी हसीन सपने देखने लगें थें और कहते नहीं थक रहे थें कि जीतन राम माँझी चुनाव हार रहें हैं परन्तु आज शाम जैसे ही चुनाव आयोग ने गया शहर का मतदान प्रतिशत 52.8ः जारी किया उसके बाद से ही सुशील मोदी के सामने हवाइयाँ उड़ने लगी है,बेचारे अपने बयान पर पछता रहें हैं।
दानिश ने गया लोकसभा की जनता के साथ-साथ नवादा,औरंगाबाद और जमुई की जनता मालिक का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके जज्बे के कारण ही आज संविधान तोड़ने वालों के दिल में हार का डर सताने लगा है।दानिश ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद अब तय हो गया है कि जनता ने इस चुनाव में भाजपा की सरकार उखाड़ने की मन बना लिया है।