झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने ली शपथ
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शुक्रवार को कांटाटोली स्थित होटल जेनिस्टा इन में हुआ। समारोह में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्षा नेहा पटवारी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंघानिया, दक्षिण शाखा के अध्यक्ष बबलू पिलानिया, सचिव संकेत लाठ, महिला समर्पण की अध्यक्ष मीनू अग्रवाल, सचिव मनीषा पोद्दार शामिल हुईं। इस मौके पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल पाड़िया को शपथ दिलवायी। इस मौके पर अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने अपनी कमेटी की भी घोषणा की। प्रवक्ता पवन मुरारका ने बताया कि नयी कमिटी में सचिव विकास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष सनी केडिया, आईपीपी तुषार विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष सचिन मोतिका, दीपक गोयनका, आशीष अग्रवाल, सह सचिव रोहित पोद्दार, शुभम सिंघानिया, कार्यकारिणी सदस्य में आशीष डालमिया, अमित माहेश्वरी, अमित सेठी, विकास अग्रवाल, विमल अग्रवाल, सौरभ बजाज, दीपक जालान, पवन मुरारका, चेतन पोद्दार, हिमांशु धूत, सुमित अग्रवाल, अभिषेक जालान, विकास अग्रवाल (पीजी), सिद्धांत तोदी, प्रमोद मोदी, अमित जांगीड़, माधव अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, स्पर्श चौधरी, रवि आनंद को शपथ दिलायी गयी । विशेष आमंत्रित सदस्य में प्रमोद केडिया, संजय बजाज, अजय खेतान, अंतरेष हुरकट को रखा गया है। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सह चुनाव पदाधिकारी सुभाष पटवारी, अशोक लाठ, प्रवीण जैन, मुकेश जालान, मुकेश जाजोदिया, मुकेश काबरा, राम बांगर, यश गुप्ता, जय देव धुत, शुभम खेतान, विशाल महलका समेत अन्य सदस्य शामिल हुए।