बिहार में लोकसभा की चार सीटों के लिए हो रही वोटिंग, गया औरंगाबाद में बूथ पर मिला बम
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में लोकसभा की चार सीटें गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई के लिए वोटिंग हो रही है साथ हीं नवादा में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। गया और औरंगाबाद से पोलिंग बूथ से बम मिलने की खबर है। जानकारी के मुताबिक गया के डुमरिया स्थित अरबन सलैया बूथ के बाहर एक केन बम मिलने से हड़कम्प मच गया। यह बूथ नक्सली इलाके में है। औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के इमामगंज थाना क्षेत्र के छाकरबंदा में भी एक आइईडी बरामद किया गया है।
इसकी पुष्टि एसएसपी राजीव मिश्रा ने की है। इससे पहले कल भी सीआरपीएफ के कोबरा जवानों ने डुमरिया में ही एक बूथ के पास नक्सलियों द्वारा प्लांट किए दो आइईडी और एक देसी बम को बरामद कर डिफ्यूज किए थे। सुबह सात बजे सभी सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इसके लिए बूथों पर पहले से ही कतार लग चुकी थी। अब धीरे-धीरे ये कतारें लंबी हो रही हैं। मतदान को लेकर युवा व महिला मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है।