नुक्कड़ सभा के जरिये रंजीता रंजन मांग रही वोट, कहा-केंद्र को पूंजीपतियों की ज्यादा प्रवाह
सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस सांसद सह सुपौल लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रंजीत रंजन ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस क्रम में आज उन्होंने पिपरा प्रखंड के लगभग दो दर्जन गांवों में जाकर कई नुक्कड़ सभाएं की और जनता से वोट मांगा। इस दौरान पिपरा बाजार में आयोजित जन सभा के दौरान रंजीत रंजन ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।
रंजीत रंजन ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। उन्हें देश की आम जनता से ज्यादा पूंजीपतियों मित्रों की चिंता है। तभी तो एनओसी देकर उन्हें देश से भगाया। सांसद ने कहा कि बहुत कहते थे कि महंगाई की मार, जब कांग्रेस के समय रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 350 रूपए थे। आज उसी सिलिंडर की कीमत 1100 रूपए हो गई। पिपरा बाजार में खड़ा कोई 50 युवा बता दें कि उन्हें बीते पांच साल में नौकरी मिली। उन्होंने युवाओं को भी ठगने का काम किया। पांच सालों में किसानों को 6000 रूपए देकर वोट मांग रहे हैं। लेकिन पूरे पांच साल उनकी चिंता कभी नहीं हुई। पिछली बार जनता ने उनके जुमले पर लोगों ने भरोसा किया था, लेकिन इस बार देश की जनता उन्हें पूरी इज्जत के साथ दिल्ली से गुजरात भेजने का काम करेगी।
सांसद ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है। जब मैं यह पूछती हूं तो लोग हंसने लगते हैं। आज ये सबको पता है कि शराब प्रदेश में खुलेआम बिक रही है और वो भी 200 रूपए की शराब हजार रूपए में। यहां तक शराब की खुलेआम होम डिलिवरी हो रही है। तो फिर किस बात की शराब बंदी। उन्होंने कहा कि आज हमसे लोग पूछते हैं कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के बारे में। लेकिन उनको क्या पता है कि महिला के हितैशी बनने वाली नीतीश कुमार ने ये सब बंद कर दी है। इसलिए मैं सुपौल की जनता से अपील करती हूं कि वे इन लोगों के छलावे में न आयें और कांग्रेस को वोट दें।