नामांकन के बाद ‘कुशवाहा’ पर बरसे नित्यानंद , कहा-‘काराकाट के भगोड़े को सबक सिखाएगी जनता’
सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने आज उजियारपुर सीट के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के बाद नित्यानंद राय ने रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा पर हमला बोला और उन्हें भगोड़ा तक कह दिया। नित्यानंद राय ने कहा कि काराकाट के भगोड़े को उजियारपुर की जनता इस बार सबक सिखा देगी। नामांकन के बाद नित्यानंद राय एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे और अपने संबोधन में नित्यानंद राय ने उपेन्द्र कुशवाहा पर यह बड़ा हमला बोला। नित्यानंद राय ने कहा लोगों का उत्साह और संकल्प हमारी जीत की इबारत दीवार पर दिख रहा है।उन्होंने कहा कि लोग दोबारा मोदी सरकार को लेकर अपना मन बना चुके हैं। इसके लिए हम सभी को जनता जिताकर संसद में भेजेगी।
नित्यानंद राय ने उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा कि काराकाट के भगोड़े को उजियारपुर की जनता सबक सिखाएगी।नित्यानंद राय ने ऐलान करते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार ही नहीं, पूरे देश की राजनीति को नया संदेश देगा। यह चुनाव माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के सुरक्षित और बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। इसकी भनक मात्र से हमारे विपक्षियों की हालत खराब है।नित्यानंद राय ने उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा कि काराकाट के भगोड़े को उजियारपुर की जनता सबक सिखाएगी और भारी अंतर से वह हार जाएंगे।