स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट, हड़ताल पर गये बिहार के जूनियर डाॅक्टर्स

City Post Live - Desk

स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट, हड़ताल पर गये बिहार के जूनियर डाॅक्टर्स

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इलाज के लिए बिहार के सरकारी अस्पतालों पर निर्भर गरीब मरीजों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गयी है क्येांकि बिहार के जूनियर डाॅक्टर्स हड़ताल पर चले गये हैं। बिहार के सभी मेडिकल काॅलेजों के जूनियर डाॅक्टर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है।

माना जा रहा है कि पटना के पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कॉलेजों में इस हड़ताल का असर होगा. जूनियर डॉक्टर की हड़ताल के दौरान अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी सेवा को भी ठप्प रखेंगे.दरअसल जूनियर डॉक्टर्स एम्स के छात्रों का पीजी में काउंसिलिंग का विरोध कर रहे हैं, साथ ही सीनियर रेजिडेंट पद के लिए उम्र बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने कई दफे प्रदर्शन कर चुके हैं.

उधर जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकुल असर पड़ सकता है. मरीजों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पीएमसीएच, एनएमसीएच में बाहर से डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की गई है. पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर संघ के अध्यक्ष डॉ शंकर भारती ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी मांगों को प्रबंधन लगातार दरकिनार कर रहा है. इस हड़ताल में लगभग 600 जूनियर डॉक्टर्स और 600 एमबीबीएस के स्टूडेंट शामिल होंगे.

Share This Article