कन्हैया का बीजेपी पर तंज-‘बस अब कुंए में मोटरसाइकिल वाला सर्कस हीं बाकी रह गया है’
सिटी पोस्ट लाइवः बेगूसराय में चुनावी लड़ाई बीतते वक्त के साथ और भीषण हो रही है। खासकर गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार के बीच जो बयानों के वार-पलटवार हो रहे हैं उससे यदा-कदा बिहार की राजनीति भी गरमा जाती है। हांलाकि इस लड़ाई में राजद उम्मीदवार तनवीर हसन भी हैं लेकिन ‘कन्हैया’ और गिरिराज सिंह की वजह से बेगूसराय की लोकसभा सीट ज्यादा सुर्खियों में है। गिरिराज सिंह कहते हैं उनकी लड़ाई विकृत राष्ट्रवाद से है तो दूसरी तरफ कन्हैया गिरिराज सिंह को पाकिस्तान का वीजा मंत्री बता देते हैं।
अब बस कुएँ में मोटरसाइकिल चलाते हुए प्रचार करना बचा है,बाकी सब तो हम फ़िल्म, वेब सीरीज़,मीडिया,नमो चैनल,होर्डिंग,टी-शर्ट,पेन और कपड़ों में देख ही रहे हैं।प्रचार और अत्याचार में अंतर होता है,जब इतनी सी बात उनकी समझ में नहीं आ रही तो देश और दुनिया की बाकी बातें वे भला क्या समझेंगे।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 7, 2019
ऐसे बयानों से यह लड़ाई और दिलचस्प और मनोरंजक भी हो जाती है। आज कन्हैया कुमार ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है साथ हीं भाजपा के प्रचार के तरीकों पर तंज भी कसा है। कन्हैया ने लिखा कि-‘अब बस कुएं में मोटरसाइकिल चलाते हुए प्रचार करना बचा है, बाकी सब तो हम फिल्म वेब सीरीज, मीडिया, नमो चैनल, होर्डिंग, टी-शर्ट पेन और कपड़ों में देख हीं रहे हैं। प्रचार और अत्याचार में अंतर होता है, जब इतनी सी बात उनकी समझ में नहीं आ रही तो देश और दुनिया की बाकी बातें वे भला क्या समझेंगे।’
Comments are closed.