पिता से मुलाकात नहीं हुई तो अब तक गरम हैं तेजस्वी, कहा-‘इलाज नहीं साजिश हो रही’

City Post Live - Desk

पिता से मुलाकात नहीं हुई तो अब तक गरम हैं तेजस्वी, कहा-‘इलाज नहीं साजिश हो रही’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल रांची के रिम्स में इलाजरत अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों और वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने तेजस्वी यादव को लालू से मिलने नहीं दिया। पिता से मुलाकात नहीं हुई तो तेजस्वी यादव ने झारखंड की बीजेपी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगा दिया। तेजस्वी यादव का गुस्सा अब तक ठंडा नहीं हुआ है। आज उन्होंने कहा कि रांची में लालू यादव इलाज नहीं हो रहा बल्कि उनके साथ साजिश हो रही है। तेजस्वी यादव ने पटना लौटते ही रिम्स प्रशासन और केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा है कि मैं मिलने गया था लेकिन प्रशासन कहता रहा कि नहीं मिल सकते. अप्रुवल नहीं है. उन्होंने कहा कि इसी तरह से लालू यादव का इलाज भी सही से होने नहीं दिया जा रहा है.तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि आईजी का भी तबादला कर दिया जाता है. लेकिन जनता ये साजिश चलने नहीं देगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि इन सभी मुद्दों को हम जनता के सामने रख रहे हैं. जनता इस सरकार को सबक सिखाएगी. जनता का समर्थन हमारे साथ है.

Share This Article