15 और 20 अप्रैल को फिर बिहार आ रहे हैं PM मोदी, भागलपुर और अररिया में करेंगे सभा

City Post Live - Desk

15 और 20 अप्रैल को फिर बिहार आ रहे हैं PM मोदी, भागलपुर और अररिया में करेंगे सभा

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे इस बार बिहार के पूर्वांचल और सीमांचल में आएंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे की डेट फाइनल हो गई है. सूत्रों के अनुसार उनका दूसरा दौरा 15 अप्रैल और तीसरा दौरा 20 अप्रैल को फाइनल हुआ है. जानकारी के मुताबिक PM नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को वो भागलपुर में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उनकी ये सभा दिन के 10.30 बजे भागलपुर में होगी.

भागलपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद वो फिर 20 अप्रैल को अररिया में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आएंगे. अररिया को बिहार के सीमांचल इलाके का अहम हिस्सा माना जाता है. इस इलाके में पीएम चुनावी रैली को संबोधित कर एक साथ चार सीटों यानी अररिया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में एनडीए की स्थिति को मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

बता दें कि पीएम मोदी इसके पहले दो अप्रैल को बिहार के जमुई और गया में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे. गया की सभा में उनके मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ में थे. भाषण में पीएम ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा था। साथ ही भीड़ में मौजूद लोगों से चौकीदार के पक्ष में नारे भी लगवाए थे. कहा था, हमारी चौकीदारी से महामिलावटी लोगों को काफी कष्ट हो रहा है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार के घर घर में बिजली पहुंच गयी है, ऐसे में अब यहां लालटेन की जरूरत नहीं है.

Share This Article