लोकसभा चुनाव में ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी करे होमगार्ड जवान : एसोसिएशन

City Post Live

लोकसभा चुनाव में ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी करे होमगार्ड जवान : एसोसिएशन

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने राज्य के होमगार्ड जवानों को लोकसभा चुनाव में ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी करने का आवाहन किया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि होमगार्ड के जवान पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में अपना सर्वोच्च योगदान दें। मुखर्जी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व होमगार्ड जवानों के द्वारा पूर्व में किए गए चुनाव ड्यूटी के बकाया भुगतान के संबंध में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी के द्वारा जारी किए गए बयान की गलत व्याख्या करते हुए रांची जिला के कार्यकारी जिला समादेष्टा विनय कुमार के द्वारा प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी एवं मेरे विरुद्ध अरगोड़ा थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्राचार किया गया है ।जिसमें उनके द्वारा उल्लेख किया गया है कि हम लोगों के द्वारा जवानों को चुनाव ड्यूटी में ना जाने के लिए भड़काया गया है। जबकि झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा कहीं भी चुनाव ड्यूटी के बहिष्कार के संबंध में ना तो कही पत्राचार किया गया है और ना ही कहीं मीडिया में लोकसभा चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार करने के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके बावजूद रांची जिला के निरीक्षक सह कार्यकारी जिला समादेष्टा विनय कुमार अपने आप को फंसता हुआ देखकर इस प्रकार का गलत आरोप लगाकर पत्राचार कर रहे हैं । मौके पर प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने कहा कि झारखंड गृह रक्षा वाहिनी जिला रांची के प्रभारी के रूप मे विनय कुमार निरीक्षक सह कार्यकारी जिला समादेष्टा के पद पर रांची जिला में पदस्थापित है। परंतु यह जहां भी पत्राचार करते हैं। अपने पदनाम के नीचे जिला समादेष्टा अंकित करते हैं। जिला समादेष्टा के लिए विहित पोशाक को धारण करते हैं ।जबकि जिला समादेष्टा का पद एक राजपत्रित पद है। कार्यकारी जिला समादेष्टा का पद अराजपत्रित पद है । तिवारी ने कहा कि रांची जिला के कार्यकारी जिला समादेष्टा विनय कुमार स्वयं भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े में लिप्त हैं और वे दूसरे पर गलत आरोप लगाकर पत्राचार कर रहे है। तिवारी ने बताया कि उनके ओर से रांची जिला के निरीक्षक सह कार्यकारी जिला समादेष्टा विनय कुमार एवं अन्य के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाड़े के विरुद्ध पुख्ता प्रमाण के साथ लोकायुक्त में मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही तिवारी की पत्नी के द्वारा भी निगरानी अदालत में होमगार्ड विभाग के कई अधिकारियों के द्वारा किए गए गंभीर भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाड़े के विरुद्ध केस किया गया है। इस केस की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को निगरानी अदालत में है। जिसके फलस्वरूप अपने आप को फंसता हुआ देखकर लोकायुक्त झारखंड एवं निगरानी अदालत में किए गए केस को वापस लेने के लिए होमगार्ड विभाग के अधिकारी कई तरह के प्रलोभन एवं दबाव बना रहे है । 

TAGGED:
Share This Article