बाढ़ में साधुओं से परेशान हैं वाहनों के चालक, हाथी को साथी बनाकर हो रही वसूली
सिटी पोस्ट लाइवः बाढ़ में सड़क से गुजरने वाले सभी वाहनों के चालक साधुओं के आतंक से त्रस्त हैं। दरअसल बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में साधु के भेष में वसूली करने वाले साधु समाज का एक जत्था सड़क पर चलने वाले लोगों को जबरन रोक कर पैसे वसूल रहा है। यह पैसा वसूली केवल दो पहिया वाहन से ही नहीं NH-31 पर चलने वाले तमाम ट्रकों को रुकवा कर उससे पैसे की वसूली की जा रही है. साधुओं का यह जत्था अपने साथ हाथी भी लिए चल रहा है और लोगों को रुक रुक कर परेशान करने का भी काम कर रहा है.
साधु के इस कारनामे के चलते एनएच पर लंबी जाम की भी स्थिति बन जाती है लेकिन प्रशासन को इस से कुछ लेना-देना नहीं है लोग परेशान हैं लेकिन साधु को इससे भी कोई मतलब नहीं है साधु का जत्था हाथ दिखाकर बीच सड़क पर ट्रक को रोक रहे हैं जिसके पीछे ट्रकों का लंबी कतार तक लग जा रही है और बिना पैसा लिए यह साधु का जत्था उन्हें आगे बढ़ने नहीं दे रहे हैं यह एक प्रकार से वसूली नहीं तो और क्या है प्रशासन को ऐसे कार्य करने वाले साधु समाज के प्रति आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि सड़क पर चलने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
(पटना ग्रामीण से रविशंकर की रिपोर्ट)