बेगूसराय : अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे ताश खेल रहे 10 लोगों को रौंदा, 7 की मौत
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे ताश खेल रहे 10 लोगों को रौद दिया, जिसमें 7 लोगों की मौत मौके पर हो गई. घटना मुफस्सिल थाना के नवटोलिया कोरिया गांव की है. बताया जाता है कि वैद्यनाथ साहनी के घर के पास लोग ताश खेल रहे थे इसी दौरान बेगूसराय से मंझौल की ओर जा रहे ट्रक ने सभी लोगों को रौंद डाला, और घर के पास ट्रक पलट गई. इस घटना में भोला पंडित, शंकर साहनी, केशो साहनी, कृष्णनंदन, ज्योति कुमारी, वैधनाथ सहनी,आशो साह, की मौत मौके पर हो गई, जबकि 3 लोगों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
घटना से आसपास अफरा-तफरी का माहौल है, लोग एस एच 55 जामकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना की सूचना पर सदर डीएसपी राजन सिन्हा, सदर एसडीओ संजीव चौधरी बेगूसराय प्रखंड के सीओ मुफसिल थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. लोग सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि मृतक सभी गरीब परिवार के हैं इनको सरकारी मुआवजा अभी घटनास्थल पर ही दे दी जाए.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट