लालू को प्रशांत किशोर ने दिया जवाब-‘मैं खुलासा करूं तो शर्मिंदा हो जाएंगे लालू’

City Post Live - Desk

लालू को प्रशांत किशोर ने दिया जवाब-‘मैं खुलासा करूं तो शर्मिंदा हो जाएंगे लालू’

सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक किताब लिखी है और लोकापर्ण से पहले उस किताब के कुछ अंश बाहर आ गये हैं। और उस किताब से जो कुछ भी बाहर आया है उससे बिहार की राजनीति में गर्माहट बढ़ गयी है। लालू ने अपनी किताब में लिखा है कि नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हुए और बीजेपी के साथ गये लेकिन इसके 6 महीनों के बाद नीतीश बीजेपी को झटका देकर दुबारा महागठबंधन में एंट्री चाहते थे और इसके लिए प्रशांत किशोर मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे थे, वे कई बार मुझसे मिले लेकिन मुझे नीतीश पर भरोसा नहीं था इसलिए यह दोस्ती दुबारा नहीं हो सकी।

लालू के इस खुलासे पर जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने जवाब दिया है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा, श्लालूजी द्वारा बताए गए दावे गलत हैं. यह और कुछ नहीं बल्कि एक ऐसे नेता द्वारा अपनी प्रासंगिकता बताने की कोशिश का एक घटिया प्रयास है, जिनके अच्छे दिन पीछे छूट चुके हैं.उन्होंने लिखा आगे लिखा,

उन्होंने लिखा, जेडीयू में शामिल होने से पहले हमने कई बार मुलाकात की, लेकिन अगर मुझे यह बताने को कहा जाए कि उसमें क्या चर्चा हुई तो वे काफी शर्मिंदा होंगे.श्दरअसल लालू प्रसाद यादव पर लिखी किताब‘ गोपालगंज टू रायसीनाः माई पाॅलिटिकल जर्नी’ जल्द लॉन्च होने वाली है. इस किताब में लालू के हवाले से बड़े दावे किए गए हैं.

इसमें लिखा है कि नीतीश कुमार ने जेडीयू उपाध्यक्ष और अपने विश्वासपात्र प्रशांत किशोर (च्ज्ञ) को अलग-अलग मौकों पर अपना दूत बनाकर उनके पास पांच बार भेजा. प्रशांत किशोर ने हर बार नीतीश की श्धर्मनिरपेक्षश् धड़े में वापसी पर लालू को राजी करने की कोशिश की. हालांकि, इस दावे को प्रशांत किशोर ने खारिज कर दिया है.

Share This Article