सिटीपोस्टलाईव : अर्जुन सिंह की तीसरी पुण्य तिथि पर बेगूसराय में समारोह आयोजित किया गया. पूर्व प्रमुख सह वामपंथी नेता स्व0 अर्जुन सिंह का व्यक्तित्व और कृतित्व आज के नेताओं और युवाओं के लिए प्रेणादायक है.अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने किया. बरौनी खेल गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय अर्जुन सिंह किसी मसीहा से कम नहीं थे.अर्जुन सिंह जीवन भर आर्थिक रूप से परेशान रहे लेकिन अपनी जमीर नही बेची और ना ही असामजिक तत्वों के सामने झुकना मंजूर किया. वे सदैव गरीबों और मजलूमों के लिए आवाज उठाते रहे. अर्जुन सिंह की तीसरी पुण्य तिथि पर आयोजित समारोह में पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि अर्जुन सिंह की सादगी और ईमानदारी क्षेत्र के लिए एक मिसाल है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता प्रोफेसर मदनेश्वरनाथ दत ने किया जबकि मंच संचालन सुनीति प्रसाद सिंह ने किया. इस मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अर्जुन दा 27 वर्षों तक प्रमुख रहे लेकिन कभी भी आम लोगों की समस्याओं से दूर नहीं भागे. वे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे. कार्यक्रम में बीएमपी के कमांडेंट, एसपी आदित्य कुमार, तेघरा डीएसपी आशीष आनंद, ललन कुंवर, अवधेश राय, गणेश सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.