तेजप्रताप से नाराज हैं राबड़ी! अपने वीडियो से बडे लाल को किया गायब
सिटी पोस्ट लाइवः तेजप्रताप यादव ने जिस तरह से अपनी पार्टी और उसके बड़ नेताओं के खिलाफ खुला विद्रोह छेड़ रखा है उससे उनके प्रति न सिर्फ राजद में बल्कि उनके परिवार में भी नाराजगी बढ़ती जा रही है। हांलाकि भले हीं तेजप्रताप यादव खुलकर अपना विरोध और विद्रोह जाहिर करते रहे हों लेकिन उनको लेकर उनके परिवार की नाराजगी खुले तौर पर दिखायी नहीं देती लेकिन अब संकेत मिलने लगे हैं कि तेजप्रताप यादव ने जिस तरीके से लालू-राबड़ी मोर्चा बनाकर राजद के उम्मीदवारों के खिलाफ हीं चुनाव लड़ने का एलान किया है उससे उनका परिवार नाराज है। खासकर मां राबड़ी देवी की नाराजगी के संकेत तो मिलने हीं लगे हैं।
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और तेजप्रताप यादव की मां राबड़ी देवी ने कल ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें लालू, राबड़ी, और तेजस्वी नजर आ रहे हैं लेकिन तेजप्रताप मे इस वीडियो को जगह नहीं मिली है। पूरे वीडियो को गौर से देखने पर यही लगता है कि इस वीडियो के माध्यम से आरजेडी की विरासत तेजस्वी को सौंपने की कोशिश की गई है.इस वीडियो में तेजप्रताप की झलक भर नहीं है. इस वीडियो के जारी होने के बाद तरह तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं.