‘नीतीश’ की नाव में हुए छेद, हार के डर से उम्मीदवार ने वापिस किया सिंबल’

City Post Live - Desk

‘नीतीश’ की नाव में हुए छेद, हार के डर से उम्मीदवार ने वापिस किया सिंबल’

सिटी पोस्ट लाइवः सीतामढ़ी से जेडीयू उम्मीदवार वरूण कुमार ने पार्टी को अपना टिकट वापस कर दिया है। उनकी जगह अब सुनील कुमार पिंटू चुनाव लड़ेंगे। पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता आज जेडीयू में शामिल होंगे और जेडीयू उन्हें वरूण कुमार की जगह उम्मीदवार बनाएगी। इस पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार हमला किया है। उन्होंने टवीट किया-‘ नीतीश जी की नाव में छेद हो चुका है। हार के डर से प्रत्याशी ने सिम्बल किया वापस। बाकी दिल्ली के ऐसी कमरों में बैठे लोगों के सर्वे का मजा लेते रहिए।

आपको बता दें कि सीतामढ़ी सीट से जेडीयू उम्मीदवार वरूण कुमार ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। न सिर्फ वरूण कुमार ने चुनाव लड़ने से इनकार किया है बल्कि पार्टी को अपना टिकट भी लौटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक चुनाव नहीं लड़ने की जो वजह वरूण कुमार ने बतायी है वो यह है कि एनडीए के दूसरे सहयोगी दलों का समर्थन उन्हें नहीं मिल रहा था और वे इससे आहत थे।ऐसी खबर है कि थोड़ी ही देर में सुनील कुमार पिंटू बीजेपी का हाथ छोड़ जेडीयू का दामन थामेंगे और उन्हें सीतामढ़ी से पार्टी उम्मीदवार बना सकती है. ललन सिंह की मौजूदगी में सुनील कुमार पिंटू जदयू का दामन थामेंगे.बता दें कि सुनील कुमार पिंटू बीजेपी कोटे से एनडीए सरकार में मंत्री भी रहे है

Share This Article