City Post Live
NEWS 24x7

भोले बाबा का आशीर्वाद लेकर नवादा पहुंचे गिरिराज सिंह, छोटे भाई के लिए मांगेंगे वोट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

भोले बाबा का आशीर्वाद लेकर नवादा पहुंचे गिरिराज सिंह, छोटे भाई के लिए मांगेंगे वोट

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में प्रचार का दौर अब अपने चरम पर पहुँच चुका है. पक्ष विपक्ष दोनों जहां एक दुसरे पर अकर्मक है तो वहीँ दिग्गज नेता अपने-अपने सहयोगियों के लिए वोट मांग रहे हैं. बता दें मंगलवार को जहां पीएम मोदी ने जमुई और गया सीट पर NDA के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने बिहार पहुंचे थे, तो वहीं आज गिरिराज सिंह छोटे भाई जैसे लोजपा प्रत्याशी चन्दन कुमार के लिए वोट मांगने पहुंचे हैं. बता दें गिरिराज की सीट से एनडीए ने लोजपा के चंदन कुमार को टिकट दिया है जो बाहुबली सूरजभान सिंह के छोटे भाई हैं. इस सीट से पहले गिरिराज सिंह सांसद हुआ करते थे जो उनके स्वजातीय हैं. चुकि नवादा में भूमिहार वोटरों की संख्या निर्णायक हैं ऐसे में एनडीए की जीत को सुनिश्चित करने के लिए गिरिराज ने चंदन कुमार का भी सपोर्ट किया है.

गिरिराज सिंह ने इस दौरान अशोक धाम में पूजा अर्चना की और भोले बाबा  का आशीर्वाद लिया. अपने फेसबुक पर पूजा करते हुए कुछ फोटो भी शेयर की और लिखा सुबह-सुबह महारानी स्थान और अशोक धाम में पूजा अर्चना करने के बाद NDA प्रत्यासी चंदन कुमार जी के लिए एक दिवसीय चुनाव प्रचार के लिए नवादा की तरफ बढ़ रहे है.

Gepostet von Giriraj Singh am Dienstag, 2. April 2019

 

गिरिराज सिंह ने 2014 में नवादा से लोकसभा चुनाव जीता था और वो इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन इस बार उन्हें नवादा के बजाए बेगूसराय भेज दिया गया. नवादा में चंदन की लड़ाई वहां के बाहुबली विधायक रहे राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी से है. इस सीट से जहां एनडीए की साख दांव पर है वहीं सूरजभान भी बड़ी जीत हासिल कर अपने भाई को राजनीति में लाना चाहते हैं. गौरतलब है कि गिरिराज सिंह के बेगूसराय से चुनाव लड़ने को लेकर सूरजभान सिंह ने भी गिरिराज की मदद करने का वादा किया है. सूरजभान सिंह पहले भी कह चुके हैं कि गिरिराज उनके बड़े भाई जैसे हैं वे कहीं से भी चुनाव लड़ें, मैं हमेशा उनके साथ हूँ.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.