बीजेपी बोली-‘पाॅलिटिकल हिन्दू हैं राहुल गांधी इसलिए अल्पसंख्यकों के गढ़ में जाकर लड़ रहे चुनाव’
सिटी पोस्ट लाइवः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पारंपरिक सीट अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड से भी लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले हैं। राहुल गांधी के दो-दो जगह से चुनाव लड़ने के फैसले को उनके राजनीतिक विरोधी उनका डर बता रहे हैं और इसे लेकर वे लगातार राहुल गांधी पर हमलावर हैं। आज केन्द्रीय मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा।
सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्युष से बातचीत करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वैसे तो सभी को कहीं से भी चुनाव लड़ने का अधिकार है लेकिन राहुल गांधी को अपनी पारिवारिक जमीन अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ना पड़ रहा है इसलिए लगता है राहुल गांधी ने भी हवा का मिजाज भांप लिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न तो विचार के हिन्दु हैं, और न हीं आध्यात्म में रूचि की वजह से से हिन्दु हैं बल्कि वे पाॅलिटिकल हिन्दु हैं इसलिए अल्पसंख्यकों के गढ़ में जाकर चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड में अल्पसंख्यकों की आबादी 51 प्रतिशत है।