हम पार्टी में एक बड़ी टूट, महाचंद्र -अजीत कुमार समेत दर्जनों नेताओं ने छोडी पार्टी
सिटी पोस्ट लाइव :आज दिनांक 02/04/2019 को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के प्रदेश एवं जिलों के पदाधिकारियों की एक बैठक पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आईएमए हॉल पटना में आयोजित की गई. बैठक में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया 2 घंटे के गहरे विचार विमर्श के बाद यह निष्कर्ष निकाला की पार्टी में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की घोर उपेक्षा हो रही है. पार्टी सिमट कर मात्र गया जिले की पार्टी रह गई है.
डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहां के टिकट का बंटवारा गलत हुआ है. पार्टी को 3 टिकट मिला लेकिन उम्मीदवार चयन करने का हक पार्टी को नहीं मिला दूसरे दलों के उम्मीदवारों को जबरदस्ती पार्टी पर थोप दिया गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में इस बात का काफी रोष था. महागठबंधन धर्मनिरपेक्षता का चादर ओढ़ कर जात पात की राजनीति कर रहा है पूर्व मंत्री इंजीनियर अजीत कुमार ने कहा कि हमने खून पसीने से खींचकर कर इस पार्टी को खड़ा किया लेकिन जब टिकट देने की बात आई तो जातीय आधार पर भूमिहार ब्राह्मण को छोड़कर टिकट दिया गया.
बैठक के अंत में सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया एवं एक नई पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यूनाइटेड का गठन किया गया. सभा पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह एवं पूर्व मंत्री इंo अजीत कुमार के अलावा महेंद्र मालाकार वरीय उपाध्यक्ष बिहार, इंद्रमोहन झा जिला अध्यक्ष मुजफ्फरपुर, मनोज सिंह जिलाध्यक्ष सिवान, सत्येंद्र दुबे प्रभारी जिला अध्यक्ष बक्सर, उपेंद्र सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अजय कुमार महासचिव बिहार, छपरा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह डिक, संजीव कुमार जिला अध्यक्ष मोतिहारी, सोनू यादव युवा जिला अध्यक्ष सिवान, श्याम बिहारी राम युवा जिला अध्यक्ष छपरा, अजीत कुमार सिंह महामंत्री बिहार, सतीश मांझी महामंत्री बिहार, शिवशंकर मांझी प्रधान महासचिव सिवान, प्रकाश मालाकार महासचिव बिहार, इरशाद खान पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार, सतीश मांझी के साथ दर्जनों पदाधिकारी ने भाग लिया ने भाग लिया