शाहनवाज हुसैन ने गरमा दिया है सीएम नीतीश का मूड, बीजेपी से मांगी है बयान पर सफाई!

City Post Live - Desk

शाहनवाज हुसैन ने गरमा दिया है सीएम नीतीश का मूड, बीजेपी से मांगी है बयान पर सफाई!

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार अपनी सहयोगी बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन के एक बयान से बहुत नाराज है। शाहनवाज हुसैन के बयान पर नीतीश कुमार की नाराजगी इस हद तक है कि उन्होंने बीजेपी से इस बयान पर सफाई मांग ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक बीजेपी के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर संसदीय सीट से लोकसभा का टिकट न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर ही उन्हें टिकट नहीं दी गई.

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में नीतीश कुमार ने कहा किशाहनवाज हुसैन का यह बयान गैरजिम्मेदराना है. नीतीश ने कहा कि बीजेपी को उनके इस बयान पर सफाई देनी चाहिए.नीतीश ने कहा, उन्होंने भागलपुर सीट पर पहली जीत जेडीयू की मदद से दर्ज की थी. मैंने उन्हें जीतने में मदद की थी. उनका बयान गैर जिम्मेदाराना है. उन्हें न सिर्फ इसे वापस लेना चाहिए बल्कि बीजेपी को इस पर सफाई भी देनी चाहिए. हुसैन ने 23 मार्च को ट्वीट किया था कि वह भागलपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे.

उन्होंने इशारों-इशारों में जेडीयू को अपनी टिकट काटने के लिए जिम्मेदार बताया था.बता दें कि शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार के कहने पर बीजेपी ने भागलपुर से उनका टिकट काट दिया. मालूम हो कि गठबंधन धर्म के तहत भागलपुर लोकसभा सीट जदयू के खाते में गई है. जबकि 2014 में शाहनवाज ने यहां से चुनाव लड़ा था और वे हार गए थे.

Share This Article