सूमो बोले-‘लालू ने पहले  मीसा को किनारे लगाया, और अब बड़े बेटे तेजप्रताप का कर रहे अपमान’

City Post Live - Desk

सूमो बोले-‘लालू ने पहले  मीसा को किनारे लगाया, और अब बड़े बेटे तेजप्रताप का कर रहे अपमान’

सिटी पोस्ट लाइवः लालू परिवार में जो कलह सुलगी और जिस तरह से तेजप्रताप यादव ने खुलकर बगावत का झंडा उठा लिया है उससे पार्टी और परिवार दोनों की मुश्किलें बढ़ गयी है और यह मुश्किलें इस हद तक बढ़ी हैं कि लालू के राजनीतिक विरोधियों ने पार्टी और परिवार के अंदर सुलगे इस कलह को हाथोंहाथ लिया है।

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू परिवार में असंतोष की चिंगारी ज्वाला बन रही है। सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘लालू प्रसाद ने पहले अपने परिवार की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी बड़ी बेटी को किनारे लगाने की कोशिश की, फिर छोटे बेटे को डिप्टी सीएम और नेता विरोधी दल जैसे बड़े पद देकर बड़े बेटे का लगातार अपमान किया। बड़े बेटे के समर्थकों को दल में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गयी है और लोकसभा का टिकट देने में भी यही रवैया अपनाया गया, जिससे असंतोष की चिंगारी ज्वाला बन रही है।’

आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव ने अपने पसंद के दो उम्मीदवारों के लिए जहानाबाद और शिवहर सीट की मांग की थी। मांग नहीं मानी गयी तो उन्होंने इस सीट से अपने उम्मीदवारों को निर्दलीय लड़ाने का एलान कर दिया। कल अपनी बगावत को और धार देते हुए उन्होंने लालू-राबड़ी मोर्चा के नाम से एक नया मोर्चा भी बना लिया। तेजप्रताप की इस बगावत से पूरा लालू परिवार और राजद मुश्किल में आ गया है क्योंकि मौसम चुनाव का है और तेजप्रताप यादव का खुला विद्रोह मुश्किलें बढ़ा रहा है।

Share This Article