12वीं रिजल्ट : साइंस स्ट्रीम में नालंदा की रोहिणी और अरवल के पवन कुमार ने मारी बाजी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 (Bihar Board 12th Result 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 79.76 फीसदी छात्र पास हुए हैं. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी हुए. परीक्षा में शामिल हुए लगभग तेरह लाख 15 हजार छात्रों के रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं. आर्ट्स में कुल 79.53 फीसदी, कॉमर्स में 93.02 फीसदी, साइंस में कुल 81.20 फीसदी छात्र पास हुए हैं. कुल 10 लाख 19 हजार 795 विद्यार्थी पास हुए हैं.
साइंस स्ट्रीम में पहले स्थान पर दो टॉपर हैं नालंदा की रोहिणी और अरवल के पवन कुमार हैं, जिन्हें 94.6 फीसदी मार्क्स मिले हैं. दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के सत्यजीत सुमन हैं जिन्हें 94.4 फीसदी अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर मोहम्मद अहमद हैं जो कटिहार के रहने वाले हैं उन्हें 94.2 फीसदी अंक मिले हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 92.6 फीसदी अंकों के साथ में बेतिया की रोहिणी रानी ने टॉप किया. कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 94.4 फीसदी अंकों के साथ बरबीघा (शेखपुरा) के सत्यम कुमार पहले स्थान पर रहे. बता दें पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम का प्रदर्शन सबसे अच्छा था. कॉमर्स के 91.32% छात्र पास हुए थे. बोर्ड ने साइंस और आर्ट्स के नतीजे भी जारी कर दिए हैं.
साल 2017 में आर्ट्स स्ट्रीम के 37% छात्र पास हुए थे, वहीं साल 2018 में 61.32% छात्रों ने परीक्षा क्वालिफाई किया. इस साल 06 फरवरी से 16 फरवरी तक चले 12वीं के एग्जाम में 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया है. साल 2019 में कुल 13 लाख 15 हजार 371 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. 12वीं बोर्ड की परीक्षा राज्य के 38 जिलों के 1339 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की. हर दिन दो पाली में एग्जाम लिया गया.