राजद का नया नारा लांच हो गया है!बर्दाश्त नहीं बिहार से छल, चलों बनाए बेहतर कल’

City Post Live - Desk

राजद का नया नारा लांच हो गया है!बर्दाश्त नहीं बिहार से छल, चलों बनाए बेहतर कल’

सिटी पोस्ट लाइवः पहले जेडीयू ने अपना नारा लांच किया सच्चा है, अच्छा है चलो नीतीश के साथ चलें’ और अब राजद ने भी अपना नारा लांच कर दिया है। लंबे वक्त तक महागठबंधन में सीटों की किचकिच में फंसे रहने वाले तेजस्वी यादव जब इस मगजमारी से उबरें हैं तो आज उन्होंने एक पोस्टर लांच किया है जिस पर एक नारा लिखा है-‘बर्दाश्त नहीं बिहार से छल, चलो बनाएं बेहतर कल’। इस पोस्टर में यह नारा है और तीन तस्वीरें हैं। लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव की। तेजस्वी यादव ने इस पोस्टर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है।

उन्होंने लिखा कि-‘ मोदी जी ने युवाओं से 2 करोड़ रोजगार, 15 लाख खाते में, विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज के बहाने बिहार को जी भरकर छला। यू-टर्न स्पेशलिस्ट नीतीश चाचा तो हर 3 साल में पलटीबाजी का स्टंट कर बिहार को ठगते रहते हैं। सुनो मोदी जी अब…बर्दाश्त नहीं बिहार से छल, चलो बनाएं बेहतर कल’।

देखना होगा इस नारे का राजद को कितना फायदा मिलता है हां इतना जरूरी है कि लंबे वक्त तक सीटों के पेंच में उलझे रहने वाले तेजस्वी यादव ने जब कल अपने 18 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है तो जाहिर है अब वे दूसरी चुनावी रणनीति पर काम करेंगे और संभवतः काम शुरू हो चुका है इसलिए आज यह पोस्टर भी सामने आ गया।

Share This Article