लालू यादव के साथ हो गया खेल, आज का टिकट कैंसल, अब कल की तैयारी

City Post Live - Desk
लालू यादव

सिटी पोस्ट लाईव : भोला यादव का शक हकीकत में बदल गया है. खबर है कि लालू यादव की पेरोल प्रक्रिया पूरी ना होने के कारण उन्हें अपना टिकट कैंसल करवाना पड़ा है. बता दें कि पहले खबर थी कि लालू यादव का पेरोल झारखण्ड सरकार ने मंजूर कर लिया है. लालू यादव का मेडिकल टेस्ट होते ही उन्हें बुधवार को छोड़ दिया जाएगा. मेडिकल टेस्ट भी हो गया. डाक्टरों ने ओके रिपोर्ट भी दे दी. लालू यादव बुधवार की सुबह से ही गठरी बांध कर रिम्स से पटना जाने के लिए सरकारी आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं. पहले कहा गया कि 11 बजे तक फैसला हो जाएगा. लेकिन तीन बजे तक जब कोई सूचना नहीं आई तब भोला यादव ने कहा कि खेल हो गया. फिर लालू यादव के साथ गन्दा खेल. उन्हें शादी में जाने रोकने की शाजिश की आशंका हो रही है. भोला यादव ने कहा कि जब सबकुछ ठीक है फिर अनुमति देने में इतना देर होने का कोई मतलब नहीं है.

अब भोला यादव का शक हकीकत में बदल गया है. लालू यादव की पेरोल प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण लालू और उनके साथियों का टिकट कैंसल करवाना पड़ा है. बता दें इससे पहले कयास लगाये जा रहे थे कि लालू आज शाम तक पटना पहुँच जायेंगे लेकिन लालू के समर्थकों और परिवार वालों की मंशा पर पानी फिर गया है. अब लालू की पेरोल की प्रक्रिया कल पूरी हो पायेगी. देखना है कि कल लालू कितने बजे तक पटना पहुँच अपने बड़े बेटे की शादी का जश्न मानते हैं.

 

यह भी पढ़ें – रिम्स से पटना जाने के लिए सुबह से तैयार बैठे हैं लालूजी, हरी झंडी मिलने का कर रहे इंतज़ार

Share This Article