बेगूसराय की लड़ाई में गिरिराज सिंह की वापसी, दिल्ली से पटना लौटने पर दिया यह बयान..

City Post Live - Desk

बेगूसराय की लड़ाई में गिरिराज सिंह की वापसी, दिल्ली से पटना लौटने पर दिया यह बयान..

सिटी पोस्ट लाइवः नवादा से बेगूसराय शिफ्ट किये गये बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह इस शिफ्टिंग से नाराज थे और प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ हीं मोर्चा खोल रखा था लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक ट्वीट के जरिए उन्हें यह आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों का ध्यान रखा जाएगा साथ हीं अमित शाह ने उन्हें बेगूसराय से लड़ने की शुभकामनाएं भी दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस ट्वीट के बाद गिरिराज सिंह दिल्ली से पटना लौट आए हैं और अब यह तय है कि वे बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे।

गिरिराज सिंह ने अपनी पटना वापसी की तस्वीर को ट्वीटर पर साझा किया है और लिखा है कि मैं दिल्ली से पटना लौट आया हूं। आपको बता दें गिरिराज सिंह नवादा लोकसभा सीट नहीं मिलने से नाराज थे. नवादा लोकसभा सीट लोजपा के खाते में चली गई थी. उसके बाद से गिरिराज सिंह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर लगातार जुबानी हमला कर रहे थे. आज पटना लौटते ही पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने अमित शाह की तारीफ भी की और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता की पीड़ा को समझा इसके लिए मैं उनका आभारी हूं.

Share This Article