गिरिराज का बेगूसराय से लड़ना हुआ फाइनल, अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की बेगूसराय सीट को लेकर गिरिराज की नाराजगी शायद अब ख़त्म हो गई है. पिछले कुछ दिनों से जो अटकले गिरिराज के लड़ने पर लगाई जा रही थी उसपर अमित शाह ने ब्रेक लगा कर उन्हें शुभकामनायें दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे। उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा। मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनायें देता हूँ।
श्री @girirajsinghbjp बिहार के बेगूसराय से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे। उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा।
मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनायें देता हूँ।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) March 27, 2019
बता दें बीजेपी आलाकमान ने गिरिराज सिंह की नाराजगी को देखते हुए उन्हें दिल्ली बुलाया था. जहाँ उनकी नाराजगी का हाई कमान ने संज्ञान लिया. इस कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को न केवल मामले में हस्तक्षेप कर इसको निपटाया बल्कि ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी. पार्टी अध्यक्ष के इस ट्वीट के बाद गिरिराज सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. गिरिराज ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने एक कार्यकर्ता के नाते अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने पीड़ा रखी थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मेरी सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि संगठन आपकी समस्या का समाधान निकालेगा. उन्होंने मुझे बेगूसराय से चुनाव लड़ने को कहा है.
Amit Shah: Shri Giriraj Singh will contest Lok Sabha elections from Begusarai. Party organization will solve all the issues he told me about. I wish him for the elections. (file pics) pic.twitter.com/6quGUFxfZe
— ANI (@ANI) March 27, 2019
मालूम हो कि बिहार की बेगूसराय सीट से बीजेपी ने गिरिराज सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन पार्टी के इस फैसले पर गिरिराज ने आपत्ति और नाराजगी जताई थी. इस सीट से उनका मुकाबला लेफ्ट के उम्मीदवार कन्हैया कुमार से है. गिरिराज सिंह की नाराजगी के बाद उनकी ही पार्टी के कई नेताओं ने उनकी आलोचना की थी जबकि कन्हैया कुमार ने उनपर तंज कसा था. कन्हैया ने आज भी गिरिराज पर तंज कसते हुए कहा था कि नेता दिल्ली टिकट मांगने जाते हैं लेकिन गिरिराज सिंह दिल्ली टिकट वापस करने गए हैं. गौरतलब है कि नवादा सीटछीन जाने से आहत गिरिराज इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष पर सवाल खड़े कर रहे थे. जिसपर आज ब्रेक लगा दिया.