महागठबंधन के नेता को बताना होगा कि कहां लड़ें विभिन्य जातियों के उम्मीदवार : लवली आनंद
सिटी पोस्ट लाइव : आज 27 मार्च को अचानक दिल्ली जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेत्री पूर्व सांसद लवली आनन्द ने महागठबंधन के नेताओं से जबाब मांगा है कि अगर राजपूत-औरंगाबाद, शिवहर, बांका, महाराजगंज, छपरा, आरा, यादव-मधेपुरा, गोपालगंज, भागलपुर, ब्राह्मण-दरभंगा, मधुबनी, कुर्मी-नालंदा, भूमिहार-मुज़फ्फरपुर, बेगूसराय और वैशाली, मुसलमान-किशनगंज, अररिया, कटिहार से चुनाव नहीं लड़े तो, फिर कहां से लड़ें? मीडिया द्वारा शिवहर सीट नहीं मिलने के सवाल पर श्रीमती आनन्द ने कहा कि जब तक महागठबंधन द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती है तब तक कुछ भी कहना मुनासिब नहीं है।
वे अभी भी आशान्वित हैं कि शिवहर सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्श कर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा। बाद के सारे फैसले और निर्णय उनके समर्थक तय करेंगे। जाहिर तौर पर आगे जैसी तस्वीर उभरेगी उससे सभी मीडिया बंधुओं को अवगत करा दिया जाएगा। बातचीत के दौरान लवली आनंद कहीं से हताश और निराश नहीं दिख रही थीं। उनकी शारीरिक भाषा से लग रहा था कि कांग्रेस अभीतक शिवहर सीट लवली आनंद को दिलाने की कोशिश में डटी हुई है। इस मौके पर लवली आनंद के साथ फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बिहार प्रदेश प्रवक्ता पवन राठौर के साथ दर्जनों समर्थक मौजूद थे।