रोहतास : जिन्हें दाल और बूट का भाव पता नहीं वे गरीबी मिटाने चले हैं : अश्विनी चौबे
सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार रोहतास जिले के सासाराम में बीजेपी की तरफ से विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें NDA के तमाम घटक दलों के नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण के साथ सासाराम सांसद छेदी पासवान और जवाहिर प्रसाद पूर्व विधायक सासाराम मौजूद थे। सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन दिप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा साथ ही कांग्रेस को कमजोर पार्टी करार दिया.
गौरतलब है कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने अपने चुनावी भाषण के दौरान यह घोषणा की था कि यदि केंद्र में उनकी सरकार आती है तो वह हर गरीबों को ₹72000 सालाना देंगे. इस पर अश्विनी चौबे ने कहा राहुल गांधी का यह वादा जनता को ठगने वाला है. अश्विनी चौबे ने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि दादी से लेकर सारे परिवार के लोग देश की जनता को ठगने का काम करते हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस वालों को चना और बूट के दाल के दाम में अंतर तक नहीं पता, ऐसे लोग गरीबी मिटाने की बात करते हैं. गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि जो चांदी के चम्मच से दूध पिया हो, वह गरीबों का दर्द क्या समझेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीने को 56 इंच का बताते हुए कहा कि देश मजबूत सरकार चाहती है ना कि मजबूर सरकार चाहती है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट