लालू को मिस कर रही राजद, रघुवंश प्रसाद बोले-‘लालू होते तो मैनेज हो जाती दरभंगा सीट’
सिटी पोस्ट लाइवः लालू यादव बिहार की राजनीति में कितनी अहमियत रखते हैं यह सबलोग जानते हैं। लालू के बिना राजद और विपक्षी खेमे के लिए कोइ भी चुनाव लड़ना आसान नही है। आज लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और बीमार होने की वजह से रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। राजद अब लालू को मिस कर रही है क्योंकि महागठबंधन में पेंच इतना उलझा हुआ है कि फैसले लेना किसी के लिए आसान नहीं हो रहा।
न तो तेजस्वी यादव के लिए और न हीं राजद के वरिष्ठ नेताओं के लिए। इस बीच रघुवंश प्रसाद सिंह का एक बयान सामने आया है जो इस वानगी को दर्शाता है कि राजद अपने सुप्रीमो लालू यादव को कितना मिस कर रही है।. दरअसल दरभंगा सीट को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में तनातनी जारी है. ऐसे में आरजेडी के सीनियर लीडर रघुवंश प्रसाद को अब लालू यादव की याद आ गई है.
रघुवंश प्रसाद ने कहा है कि अगर लालू यादव होते तो सीटों को लेकर कोई परेशानी नहीं होती. लालू यादव के जेल में होने की वजह से इतनी परेशानी हो रही है. रघुवंश सिंह ने यह भी कहा कि दरभंगा सीट का वही हाल हो गया है जैसा कि एक अनार और सौ बीमार. जाहिर है दरभंगा सीट राजद से मैनेज नहीं हो पा रही है इसलिए लालू याद आ रहे हैं सही भी है क्योंकि लालू ऐसे उलझे सियासी गणित को सुलझाने के मास्टर माने जाते रहे हैं।.