निफ्ट की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, आरएफएस के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
सिटी पोस्ट लाइवः सुमति प्लेस बोरिंग रोड स्थित आरएफएस एकेडमी आॅफ डिजाइन के 150 में से 146 छात्र-छात्राओं ने लिखित परीक्षा पास की ह ै। अब सफल छात्र-छात्राओं को सिचुएशन टेस्ट की सफलता केलिए एक्सपर्ट किया जाएगा। जिद, जुनून और डेडिकेशन के साथ जोश के बल पर प्रो. राज चित्रकार ने 19 वर्षों से इतिहास रचते आ रहे ह ैं। इस वर्ष भी आरएफएस ने सफलता का परचम लहराया। पास करने वालों में मोनी भारती, श्रद्धा, अनिकेत कश्यप, पूर्णिमा, कुमार विकास, सिन्धु, कुसुम, सौम्या, नितिशा, अंकिता, जूही, अरूणिमा, विशेक प्रिया, उत्तम, पवन, अंकित कुमार, तान्या, प्रिया, गेसू, प्रतिति, मोनाली, प्रितांजली, शशिकांत, अंकित जायसवाल, जागृति, विकास, अर्चना, श्वेतांगी, स्मिता, ईशा आदि ने सफलता प्राप्त की। प्रो. राज चित्रकार ने कहा कि क्लास बोर्ड पर पढ़ाया हुआ टाॅपिक हीं निफ्ट लिखित परीक्षा में आया।
जिसके फलस्वरूप हमारे छात्र-छात्राओं को प्रश्न हल करने में किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा। परीक्षा केन्द्र पर हमारे-छात्र-छात्राओं की खुशी से हीं पता चल रहा था कि वे अवश्य सफल होंगे। निफ्ट लिखित परीक्षा 20 जनवरी को हुई थी। इसमें कैट और गैट से प्रश्न पूछे गये थे। कैट से 50 और गैट से 30 प्रतिशत अब निफ्ट सिचुएशन टेस्ट की तैयारी होगी। इसमें बच्चों को भिन्न-भिन्न सामग्री देकर बच्चों को 3डी माॅडल बनाना पड़ता है जो कि 20 प्रतिशत का होता है।